औरंगाबाद छेत्र में मिट्टी का अवैध खनन, अफसर मौन
औरंगाबाद थाना क्षेत्र में मिट्टी का अवैध खनन धड़ल्ले से किया जा रहा है। दिनदहाड़े अवैध खनन किये जाने से पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारी तमाशबीन बने हुए हैं। ग्रामीणों ने अधिकारियों से मामले की शिकायत की है।
थाना क्षेत्र के गाँवो से मिट्टी का अवैध खनन किया जा रहा है। ट्रैक्टर ट्रॉली द्वारा मिट्टी के अवैध खनन से औरंगाबाद में प्लाटिंग में किया जा रहा मिट्टी का प्रयोग सुबह से शाम तक मिट्टी से भरे ट्रैक्टर ट्रॉली कस्बे में धूल उड़ा रहे हैं जिस कारण लोगों में रोष है। पूर्व में भी ग्रामीणों द्वारा अवैध खनन की शिकायत की गई थी जिसके बाद अवैध खनन बंद कर दिया गया था। किंतु फिर से खनन किया जा रहा है और पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारी तमाशबीन बने हुए हैं। छेत्र के ग्रामीणों ने अवैध खनन की शिकायत आला अधिकारियों से कर कार्रवाई की मांग की है।
खनन अधिकारी से फोन पर शिकायत करने के बाद रटारटाया जबाब होता है अवैध खनन का मामला संज्ञान में नहीं है जानकारी करके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, अवैध खनन नहीं होने दिया जाएगा।
Comments
Post a Comment