थाना कविनगर पुलिस द्वारा हत्या का खुलासा करते हुए हत्या करने वाले दो अभियुक्तो को किया गिरफ्तार।


दिनांक 14.07.22 को थाना कविनगर क्षेत्रान्तर्गत नासिरपुर फाटक के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव ट्राली में पड़ा मिला जिसकी सूचना पर तत्काल कविनगर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव की शिनाख्त करायी तो शव की शिनाख्त पिन्टू यादव निवासी ग्राम गिरधरपुर थाना मदनापुर जिला शाहजहांपुर के रुप मे हुए विधिक कार्यवाही करते हुए शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया पोस्टमार्टम मे पिन्टू यादव की हत्या गला घोटकर किया जाना पाया गया, जिसके बाद मृतक के भाई सोनू यादव की ओर से इस सम्बन्ध मे थाना कविनगर पर मु0अ0सं0 916/22 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कराया गया था।





इस सनसनी खेज हत्या के कारण आम जन मे भय व्याप्त था जिसके बाद श्री मुनिराज जी श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गाजियाबाद द्वारा उपरोक्त घटना के शीघ्र खुलासे हेतु श्री निपुण अग्रवाल पुलिस अधीक्षक नगर प्रथम के परिवेक्षण में व श्री अवनीश कुमार र क्षेत्राधिकारी कविनगर के निर्देशन मे व प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा थाना कविनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 916/22 धारा 302 भादवि का सफल अनावरण करते हुए प्रकाश मे आये अभियुक्त गण (1) प्रेम किशोर पुत्र प्रसादी लाल निवासी छोटा घुसराना हरि सिंह थाना डिबई जिला बुलंदशहर उम्र 35 वर्ष (2) श्याम भैया पुत्र धर्मपाल निवासी नया गांव नरायणपुर थाना मदनापुर जिला शाहजहांपुर उम्र 24 वर्ष को आज दिनांक 23.07.22 को समय करीब 10.30 बजे मुखबिर की सूचना पर बुलंदशहर रोड लाल कुँआ ओवर ब्रिज के नीचे से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त गण के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।





अपराध कारित करने का उद्देश्य





अभियुक्त गण द्वारा पूछताछ पर बताया कि मृतक पिन्टू यादव दबंग प्रवृत्ति का व्यक्ति था, अपने दबंगई से दोनो अभियुक्तो से उनकी कमाई के पैसो से जबरदस्ती शराब पीता था तथा अभियुक्तो से मारपीट करता था। जिस बात से परेशान होकर अभियुक्तो द्वारा दिनांक 13/14.07.2022 की रात्रि मृतक को शराब पिलाकर उसी के गमछे से उसका गला घोटकर हत्या कर दी गयी तथा मौके से फरार हो गये।





नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त





(1) प्रेम किशोर पुत्र प्रसादी लाल निवासी छोटा घुसराना हरि सिंह थाना डिबई जिला बुलंदशहर उम्र 35 वर्ष (2) श्याम भैया पुत्र धर्मपाल निवासी नया गांव नरायणपुर थाना मदनापुर जिला शाहजहांपुर उम्र 24 वर्ष आपराधिक इतिहास अभियुक्त गण उपरोक्त





1- मु0अ0सं0 916 / 22 धारा 302 भादवि थाना कविनगर गाजियाबाद। अभियुक्तो के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।





पत्रकार वसीम अहमद


Comments