Ghaziabad : थाना लोनी पुलिस द्वारा अवैध जुआ खेलने वाले 18 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से 2 लाख 27620 रुपये बरामद।


श्री मुनिराज जी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद द्वारा अपराध की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गा०बाद एवं क्षेत्राधिकारी लोनी के निर्देशन में थाना लोनी पुलिस द्वारा 18 नफर शांतिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है जिनके नाम हैं





1. गुलफाम पुत्र अलाउद्दीन निवासी विस्मिल्ला मस्जिद मुस्तफाबाद थाना लोनी गाजियाबाद उम्र 35 वर्ष है।





2. गुलफाम पुत्र जफरयाब निवासी गौरीपट्टी थाना लोनी गाजियाबाद उम्र 42 वर्ष है।





3. पुत्तन उर्फ दिलशाद पुत्र निजाम निवासी बिस्मिल्ला मस्जिद मुस्तफाबाद थाना लोनी गाजियाबाद उम्र 21 वर्ष





4. इरफान पुत्र शौकीन नि० मुस्तफाबाद लोनी गा०बाद उम्र करीब 34 वर्ष





5. वाजिद पुत्र जाकिर निवासी गौरी पट्टी थाना लोनी गाजियाबाद उम्र करीब 37 वर्ष





6. मोबीन पुत्र हाजी शकूर निवासी गारी पट्टी थाना लोनी गाजियाबाद उम्र करीब 50 वर्ष





7. शमशाद पुत्र इरशाद निवासी दफ्तरवाली गली थाना लोनी गाजियाबाद उम्र 35 वर्ष





8. नदीम पुत्र शकील निवासी लक्ष्मी पैलेस के सामने थाना लोनी गाजियाबाद उम्र करीब 24 वर्ष





9. आमिर पुत्र कुतुब निवासी लक्ष्मी पैलेस के सामने थाना लोनी गाजियाबाद उम्र 23 वर्ष





10. आसिफ पुत्र लियाकत निवासी गौरी मट्टी थाना लोनी गाजियाबाद उम्र करीब 24 वर्ष





11. जाहगीर पुत्र खुर्शीद निवासी गौरी पट्टी थाना लोनी गाजियाबाद उम्र करीब 38 वर्ष





12. सलमान पुत्र रहीम इलाही निवासी टोली मौहल्ला थाना लोनी गाजियाबाद उम्र करीब 29 वर्ष





13. जुलफाम पुत्र नुरुद्दीन निवासी इकरामनगर थाना लोनी गाजियाबाद उम्र करीब 19 वर्ष





14. फिरोज पुत्र उसमान निवासी नूर मस्जिद के पास थाना लोनी गाजियाबाद उम्र 28 वर्ष





15. नन्हे मुस्तफाबाद थाना लोनी गा०बाद उम्र करीब 35 वर्ष





16. वसीम पुत्र नसीर निवासी इकरामनगर थाना लोनी गाजियाबाद उम्र करीब 22 वर्ष





17.इरफान पुत्र मईनुद्दीन निवासी नूर मस्जिद के पास थाना लोनी गाजियाबाद उम्र करीब 36 वर्ष





18. लियाकत पुत्र रियासत निवासी मुस्तफाबाद थाना लोनी गा०बाद उम्र करीब 36 वर्ष को मय जुए के अवैध 2 लाख 27620 रुपये के पुत्र जुल्फिकार निवासी बिस्मिल्ला मस्जिद के पास मुस्तफाबाद थाना लोनी गाजियाबाद दिनांक 27.07.2022 समय करीब 16.35 बजे मकान इरफान पुत्र मईनुद्दीन मौहल्ला मुस्तफाबाद चौकी कस्बा से गिरफ्तार किया गया है। आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।





पत्रकार वसीम अहमद


Comments

Popular posts from this blog

आवश्यकता है सिलाई के कुशल कारीगरों की कंपनी के अंदर भारी मात्रा में पुरुष व महिलाओं की जरूरत है

आवश्यकता है Rashmi Group कंपनी में भारी मात्रा में लड़के चाहिए | Job in Noida | Freshers Jobs

डायरेक्ट भर्ती है QTech कंपनी में | Job in QTech Company | QTech Company Mein Jobs