Ghaziabad : लोनी कावड़ सेवा संघ पाइपलाइन रोड मथुरापुर पर शिव भक्तों का हार्दिक स्वागत व अभिनंदन करता है ।
गाजियाबाद पुलिस शिव भक्तों की सेवा एवं सुरक्षा में सदैव तत्पर है लोनी कावड़ सेवा संघ के तत्वधान में रविवार को कांवड़ सेवा शिविर का 10 वा दिन रहा लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर एवं जिला पंचायत पति बसंत त्यागी भी लोनी सेवा शिविर में पहुंचकर कावड़ियों की सेवा की विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा कि लोनी का वातावरण एवं धरती पवित्र हो रही है शिविर में पुष्प वर्षा से कावड़ियों का स्वागत किया जा रहा है एवं कावड़ियों के उपचार व पैरों की मसाज के लिए इलेक्ट्रॉनिक मशीन उपलब्ध है शिविर के आयोजक विनोद गुप्ता केके गर्ग राहुल गुप्ता राजेंद्र मांगेराम के साथ-साथ संस्था के पदाधिकारी कावड़ियों की सेवा में जी-जान से जुटे हैं प्रतिदिन भगवान भोलेनाथ की आरती की जा रही हैं संस्था के पदाधिकारियों ने ऑल इंडिया क्राइम रिफॉर्म्स आर्गेनाइजेशन के प्रदेश अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद गर्ग का फूल मालाओं से स्वागत किया प्रमोद गर्ग ने भी सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया वरिष्ठ भाजपा नेता कैलाश गर्ग ने बताया कि लोनी सेवा कावड़ संघ में सभी सुविधाएं शिव भक्तों के लिए उपलब्ध हैं अग्रवाल समिति के अध्यक्ष विनोद मित्तल वरिष्ठ पत्रकार एवं समिति के सचिव सुबोध गुप्ता मथुरापूर गांव के प्रधान रंजीत सिंह संदीप कुमार आनंद कुमार राजेश गर्ग रजनीश बंसल राजवीर सिंह मनोज शर्मा डॉ रंजीत पूर्ण योगदान दे रहे हैं डॉ रंजीत अपनी टीम के साथ कावड़ियों की सेवा में दिन रात लगे हुए हैं प्रमोद सिंघल पत्रकार मदन लाल दीपांशु माहेश्वरी देवेंद्र भारद्वाज अमन भटनागर आदि सम्मानित लोग भोले की सेवा में जी-जान से जुटे हुए हैं
पत्रकार वसीम अहमद



Comments
Post a Comment