Ghaziabad : गाजियाबाद पुलिस के दरोगा ने कुछ ऐसा किया काम जिसकी वजह से मिला बड़ा ईनाम।
गाजियाबाद में जहां पूरा प्रशासन कावड़ियाओ की सेवा व सत्कार मै लगा हुआ हैं वहीं कावडियाओ के सेवा के साथ साथ आमजन मानस के लिए भी गाजियाबाद पुलिस अपनी कर्तव्य निष्ठा से लगी हुई हैं ऐसा ही एक फ़ोटो थाना विजय नगर में तैनात अंडर ट्रेनिंग सब इंस्पेक्टर विजेंद्र सिंह का एक चोट ग्रस्त हुए व्यक्ति की मल्लपट्टी करते हुए क्लिक हों गया जिसका पता सब इंस्पेक्टर विजेंद्र सिंह को भी पता नहीं चला जैसे ही इस मामले का पता एंटी करप्शन फेडरेशन इंडिया की टीम को चला तो तुरंत अंडर ट्रेनिंग सब इंस्पेक्टर विजेंद्र सिंह को एंटी करप्शन फेडरेशन इंडिया की टीम ने उनके इस मानवीय कार्य के स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया अभी कावड़ियाओ व कावड़ के चलते सब इंस्पेक्टर विजेंद्र सिंह की पोस्टिंग मॉडल टाउन थाना कोतवाली क्षेत्र के चौधरी मोड़ पर हैं और यह वाक्या भी वहीं का हैं।
पत्रकार वसीम अहमद
Comments
Post a Comment