Ghaziabad : हेलमेट लगाकर रोडवेज बस चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।


बीते 1 दिन पहले बागपत से चलकर लोनी आने वाली एक रोडवेज बस में बस के ड्राइवर के द्वारा हेलमेट लगाकर बस चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।





रोडवेज बस का आगे का शीशा रोड पर चलने पर दूसरी रोडवेज बस से टकराकर टूट गया था और तेज बारिश में बस को चलाना नामुमकिन था क्योंकि बस के अंदर लोनी आने वाली बहुत ही सवारियां बैठी हुई थी जिनको लेकर बस ड्राइवर के द्वारा हेलमेट लगाकर बस को बागपत से लोनी तक पहुंचाया गया।





पत्रकार वसीम अहमद


Comments