Ghaziabad : खोड़ा में पालिका अध्यक्ष रीना भाटी द्वारा किए गए हरियाली तीज के भव्य कार्यक्रम में पहुंची विधायक सुनील शर्मा की धर्मपत्नी। महिलाओं ने जमकर उठाया कार्यक्रम का आनंद






पूरे भारत में हरियाली तीज का कार्यक्रम पूरे भव्य तरीके से और पूरे उत्साह के साथ महिलाओं ने मनाया. सोलह सिंगार करते हुए महिलाओं ने अपने पति की लंबी आयु के साथ-साथ पूरे परिवार की लंबी आयु की कामना करते हुए इस वर्ष हरियाली तीज की शुरुआत की गई को खोड़ा नगर पालिका क्षेत्र में पहली बार पालिकाध्यक्ष रीना भाटी द्वारा किए गए हरियाली तीज के कार्यक्रम में साहिबाबाद विधानसभा के विधायक सुनील शर्मा की धर्मपत्नी श्रीमती अलका शर्मा भी पहुंची तो वहीं कई भाजपा पदाधिकारियों के साथ-साथ पालिका की हजारों की तादाद में महिलाएं पहुंची महिलाओं ने नाच गाने के साथ साथ मेहंदी लगाना नृत्य करना और झूला झूलने जैसे कार्यक्रमों में भाग लिया वही हमसे बात करते हुए पालिकाध्यक्ष रीना भाटी ने बताया कि इस कार्यक्रम को करके मैं काफी खुश हूं पूरे साल महिलाएं अपने पति बच्चे और परिवार में लगी रहती हैं वह 1 दिन महिलाओं ने अपने लिए एक दिन हरियाली तीज पर निकाला और आज इस कार्यक्रम में कई तरह के प्रोग्राम के गए जिसमें मेहंदी लगाना महिला संगीत और झूले झूलने जैसे कई कार्यक्रम किए गए जिसके अंदर हजारों महिलाओं ने भाग लिया।





कार्यक्रम के बाद सभी महिलाओं ने पालिका अध्यक्ष रीना भाटी के के साथ भोजन करते हुए रीना भाटी द्वारा किए गए हरियाली तीज कार्यक्रम की खूब प्रशंसा की. कार्यक्रम का समापन करते हुए पालिका अध्यक्ष रीना भाटी ने सभी महिलाओं और उनके परिवार को शुभकामनाएं देते हुए हरियाली तीज की हार्दिक बधाई दी।





पत्रकार वसीम अहमद






















Comments