Breaking News

Ghaziabad : ग्राहक बनकर आया और ज्वेलरी ले उड़ा कृपया शेयर करें।


उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आज दिनांक 27.07.22 को थाना मधुबन बापूधाम क्षेत्रान्तर्गत संजय नगर में ज्वैलर्स की दुकान से ग्राहक बनकर आये एक व्यक्ति द्वारा ज्वैलरी देखते समय टेबल पर रखी 25 ग्राम की 03 चैन उठाकर ले जाने की घटना कारित की गई है । घटना के सम्बन्ध में थाना मधुबन बापूधाम पर अभियोग पंजीकृत किया गया है । सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन से उक्त अभियुक्त प्रकाश मे आया है । यदि किसी को भी उक्त अभियुक्त के सम्बन्ध मे कोई जानकारी हो तो कृपया प्रभारी निरीक्षक मधुबन बापूधाम (सीयूजी मो0 नं0 9643323315) , 9911550378 एवं चौकी प्रभारी से0 23 (मो0 नं0 9821719717) को सूचित करे । सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जायेगी।





पत्रकार वसीम अहमद


No comments