Greater Noida : प्राधिकरण की लापरवाही की वजह से ग्राम नट की मढ़ैया का गंदगी से बुरा हाल


उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बु नगर के गांव नट की मढ़ैया के गोल चक्कर के पास बहुत ज्यादा गंदगी है। नट की मढ़ैया गोल चक्कर के पास बहुत ज्यादा गंदगी पसरी हुई है बारिश का मौसम है बदबू से बुरा हाल है सफाई पिछले कई महीनों से शायद नहीं हो रही है जबकि यहां की समस्या के बारे में पहले भी समस्या समाधान पर अवगत करा चुके हैं लेकिन उसके बावजूद भी नहीं दिया गया ध्यान गांव नट की मढ़ैया के लोगों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है लोगों को आने जाने मैं भी काफी परेशानी हो रही है जो भी कर्मचारी व ठेकेदार अपने कार्य के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं उन पर सख्त सख्त कार्रवाई की जाए।
हरेन्द्र भाटी
एक्टिव सिटीज़न टीम
गौतम बुद्ध नगर


Comments