Lucknow : उत्तर प्रदेश में आज कारागार विभाग में बंपर तबादले,
15 डिप्टी जेलरों की जेलर के पद पर तैनाती की गई है।
शिव प्रताप सिंह जिला कारागार गोंडा भेजे गए।
राजेंद्र प्रताप चौधरी जिला कारागार सहारनपुर भेजे गए।
आदित्य कुमार जिला कारागार महाराजगंज भेजे गए।
जेलर राजेंद्र सिंह जिला कारागार लखनऊ भेजे गए।
राजेश पांडेय प्रथम जिला जेल प्रतापगढ़ भेजे गए।
जेलर कुश कुमार सिंह जिला कारागार रामपुर भेजे गए।
जेलर सुनीत कुमार केंद्रीय कारागार वाराणसी भेजे गए।
जेलर प्रेम सागर शुक्ला जिला कारागार उरई भेजे गए।
जेलर अरविंद श्रीवास्तव जिला कारागार सीतापुर भेजे गए।
जेलर अपूर्वव्रत पाठक जिला कारागार बरेली भेजे गए।
जेलर दीपांकर भारती केंद्रीय कारागार आगरा भेजे गए।
जेलर राम कुबेर सिंह नारी बंदी निकेतन लखनऊ भेजे गए।
जेलर राकेश वर्मा-2 जिला कारागार मेरठ भेजे गए।
जेलर राकेश कुमार वर्मा जिला कारागार गाजीपुर भेजे गए।
पत्रकार वसीम अहमद
Comments
Post a Comment