Uttarpradesh : फर्जी वेबसाइट Fit india Health Care बनाकर अवेयर न्यूज़ (जागरूकता समाचार) की सभी खबरें चुरा कर खुद को पत्रकार बता कर प्रशासन और जनता के लोगों को गुमराह करता है।
उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुध नगर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। Fit india Health Care फर्जी वेबसाइट बनाकर अवेयर न्यूज़ ( जागरूकता समाचार) की सभी खबरें चुरा कर खुद को पत्रकार बता कर प्रशासन और जनता के लोगों को गुमराह करता है। ऐसे लोग समाज और देश के लिए खतरा है जो बिना मेहनत किए बिना फील्ड में जाए किसी भी पत्रकार की खबर को कॉपी करके समाज के सामने और अपने चैनल पर प्रकाशित करते हैं। मेरा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय व प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के संबंधित अधिकारियों से निवेदन है। कि इस वेबसाइट का डोमेन का पता लगाकर ऐसे फर्जी वेबसाइट के मालिक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्यवाही करें अगर ऐसा नहीं करते हैं तो यह किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है। और अपने चैनल के माध्यम से पूरे देश में हिंसा और नफरत का माहौल बना सकता है। धन्यवाद
पत्रकार वसीम अहमद
8851304312
Comments
Post a Comment