Greater Noida : झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाते ही साढ़े 3 वर्ष की मासूम बच्ची की गई जान, परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल


उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुध नगर के थाना सूरजपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम देवला से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन लगाते ही साढ़े 3 वर्षीय मासूम बच्ची की जान चली गई, परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल हो गया।





पूरा मामला क्या है मैं आपको बताता हूं दिनांक 24 अगस्त 2022 को 3:30 वर्षीय मासूम बच्ची को बुखार आता है बच्ची का पिता उसे अनन्या क्लीनक डॉक्टर संजय शर्मा पता देवला ग्रेटर नोएडा लेकर जाता है जहां डॉक्टर के इंजेक्शन लगाने के कुछ ही देर बाद बच्ची की मृत्यु हो जाती है, पीड़ित परिवार पुलिस के पास जाता है थाना सूरजपुर पुलिस बच्ची का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज देती है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सूरजपुर पुलिस ने पोस्टमार्टम जांच में पाया कि बच्ची की मृत्यु Cause Of Death Septicemea की वजह से हुई है लेकिन मृतिका का पिता मानने को तैयार नहीं है कि उसकी बच्ची की मृत्यु Cause Of Death Septicemea की वजह से हुई है पीड़ित परिवार का आरोप है कि डॉक्टर की लापरवाही की वजह से ही उनकी साढ़े 3 वर्षीय बेटी की जान गई है। दूसरी तरफ मृतिका के पिता का आरोप है कि अनन्या क्लिनिक डॉक्टर संजय शर्मा के द्वारा मुझे धमकाया जा रहा है और उनसे मारपीट भी की गई है और उन्हें केस वापस लेने को भी कहा गया है, फिलहाल मृतिका का पिता और उनका परिवार ग्रेटर नोएडा छोड़ अपने गांव चला गया हैं। पत्रकारों से बातचीत में डॉ संजय शर्मा ने अपना नाम आकाश बताया उन्होंने कहा कि मेरा कागज़ों में नाम संजय शर्मा है व मेरा असली नाम आकाश है मैं फिलहाल अभी 2 से 3 दिन अपनी दुकान बंद रखूंगा। फिलहाल मृतिका का पिता और उनका पूरा परिवार बहुत दुखी है क्योंकि उन्हें नोएडा पुलिस न्याय नहीं दिला पाई है।





पत्रकार वसीम अहमद


Comments

Popular posts from this blog

आवश्यकता है सिलाई के कुशल कारीगरों की कंपनी के अंदर भारी मात्रा में पुरुष व महिलाओं की जरूरत है

आवश्यकता है Rashmi Group कंपनी में भारी मात्रा में लड़के चाहिए | Job in Noida | Freshers Jobs

डायरेक्ट भर्ती है QTech कंपनी में | Job in QTech Company | QTech Company Mein Jobs