किसान एकता संघ का यमुना प्राधिकरण के कार्यालय पर हल्ला बोल प्रदर्शन अनिश्चित कालीन धरना जारी


ग्रेटर नोएडा : सोमवार आज दिनांक 19 सितम्बर को किसान एकता संघ के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सोरन प्रधान के नेतृत्व में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत सुबह 6 बजे से यमुना प्राधिकरण पर लोग एकत्रित होना शुरू हुए नारों के साथ हल्ला बोल प्रदर्शन शुरू कर महापंचायत शुरू कीं जिसकी अध्यक्षता नेहपाल नागर व संचालक उम्मेद एडवोकेट किया इस दौरान संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी रमेश कसाना ने बताया क्षेत्र के किसान 64.7% अतिरिक्त मुआवजा आबादी निस्तारण तथा अन्य समस्याओं को लेकर क्षेत्र का किसान काफी लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर यमुना प्राधिकरण के चक्कर काट काट कर थक चुका है।





किसानों का आरोप है यमुना प्राधिकरण क्षेत्र के किसानों के साथ सौतेला व्यवहार अपना रहा किसान एकता संघ किसी भी तरंह किसानों का शोषण बर्दाश्त नहीं करेगा पंचायत में दोपहर 2 बजे एसीओ रविन्द्र सिंह, ओएसडी शैलेन्द्र भाटिया, तहसीलदार विनय भदौरिया, एसीपी महेन्द्र सिंह देवं किसानों के बीच पहुंचे किसानों और अधिकारीयो के बीच हुई वार्ता असफल रही किसानो ने मांगे पूरी होने तक अनिश्चित कालीन धरनें बैठे जब माँग पूरी नही होती धरना जारी रहेगा। इस दौरान संगठन के जिला अध्यक्ष अरविंद सैकेटरी ने कहा क्षेत्र का किसान इस बार आर-पार की लड़ाई लड़ने का मूड बना लिया है, जब तक एक एक समस्या का समाधान नहीं हो जाता तब तक हम प्राधिकरण पर डटे रहेंगे इस दौरान चौधरी बाली सिंह देशराज नागर, गीता भाटी, बबली कसाना, बलदेव छावडा, श्री कृष्ण बैसला, वनीष प्रधान, मनीष भाटी बी.डी.सी.सुनीता येरणे, रेखा चौधरी, वंदना चौधरी, शौकत अली चेची, पप्पू मोरना, अमरीश महाल, तात्या भाऊ मत्ते, अजीत नागर, जगदीश शर्मा, अखिलेश प्रधान, सतीश कनारसी, प्रमोद हूण, ओमबीर प्रधान टीला, जग्गा अधाना, जितेन्द्र शयौरान, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।





पत्रकार वसीम अहमद










Comments

Popular posts from this blog

रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा व श्री कृष्णा लाइफ लाइन हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में जिला कारागार गौतम बुध नगर में लगाया गया महिला स्वास्थ्य जांच शिविर कैम्प

Job in Pranav Associates | Packing Jobs Noida | Job in Noida 2022

आवश्यकता है Rashmi Group कंपनी में भारी मात्रा में लड़के चाहिए | Job in Noida | Freshers Jobs