Breaking News

सेंट्रल विस्टा के उद्घाटन के बाद यहाँ आने वालों के लिए दिल्ली मेट्रो प्रदान करेगी बस सेवा सुनील मिश्रा


नई दिल्ली : दिल्ली मेट्रो सेंट्रल विस्टा के उद्घाटन के बाद 9 सितंबर, 2022 से इंडिया गेट/सेंट्रल विस्टा जाने वालों के लिए बस सेवा प्रदान करेगी।





दिल्ली मेट्रो द्वारा इलेक्ट्रिक बसें भैरों रोड पर उपलब्ध होंगी जहाँ से पैसेन्जर इन बसो मे सवार हो सकते हैं और ये इलेक्ट्रिक बसे नेशनल स्टेडियम सी हेक्सागोन के गेट नंबर 1 पर उतारेंगी जहां से इंडिया गेट / सेंट्रल विस्टा तक पैदल यात्री जा सकते है। यह सुविधा शुरुआत में एक हफ्ते के लिए उपलब्ध होगी। उसके बाद रूट पर 06 बसों का संचालन किया जाएगा।





ये बसें शाम 5 बजे से आगंतुकों के लिए उपलब्ध होंगी और अंतिम पिकअप रात 9 बजे होगी।





Journalist Waseem Ahmad


No comments