Ghaziabad : गाजियाबाद के साहिबाबाद के गणेशपुरी में फूड विभाग की छापेमारी
त्योहारी सीजन आने वाला है और त्योहारों पर मिठाई की मांग को पूरा करने के लिए मिलावटी मिठाई के काले कारोबारी मिलावटी ओर जहरीली मिठाई का कारोबार शुरू कर चुके है हालाकि कोरोना के दो वर्षो के कारण इनका काला कारोबार भी चौपट रहा पर इस साल महामारी से राहत मिलते ही ये फिर से सक्रिय हो गए मगर इनके काले कारोबार की सूचना फूड सेफ्टी विभाग को जैसे ही पता चली विभाग ने समय गवाए बिना इस मीठे जहर की खेप बनाने वालो पर छापा मार दिया।
Journalist Waseem Ahmad
No comments