Shri Maharaja Agrasen Jayanti Celebrated with pomp | धूमधाम से मनायी गयी श्री महाराजा अग्रसेन जयंती


आज दिनांक 26 सितंबर 2022 दिन सोमवार को श्री महाराजा अग्रसेन वैश्य सेवा समिति ग्रेटर नोएडा द्वारा श्री महाराजा अग्रसेन जी की जयंती बड़े ही धूमधाम से अग्रसेन भवन स्वर्ण नगरी पर मनायी गयी।





समाज के सभी सम्मानित साथियों ने एकत्र होकर अग्रसेन भवन में महाराजा अग्रसेन जी के चित्र पर पुष्प अर्पित किये व द्वीप प्रज्वलित किया।





अध्यक्ष सौरभ बंसल ने सभी अग्रबन्धुओं को महाराजा अग्रसेन जयंती व नवरात्रि की शुभकामनाएँ दी तथा समाज के अधिक से अधिक लोगों को संस्था से जोड़ने की अपील करी।





इस अवसर पर मनोज गर्ग, ओमप्रकाश अग्रवाल, अरुण गुप्ता, मुकुल गोयल, नवीन जिन्दल, अमित गोयल, विजय अग्रवाल, बजरंग गोयल, पीयूष गोयल, रामअवतार अग्रवाल, राकेश सिंघल, कपिल गुप्ता, नवनीत गुप्ता, सत्यप्रकाश अग्रवाल , पुष्पेंद्र गोयल , गिरीश जिंदल, आशीष गुप्ता, अशोक अग्रवाल, पवन बंसल, विशाल जैन,अतुल जिंदल, कमल बंसल , गौरव गोयल, अंकित गर्ग सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।






Comments

Popular posts from this blog

आवश्यकता है सिलाई के कुशल कारीगरों की कंपनी के अंदर भारी मात्रा में पुरुष व महिलाओं की जरूरत है

आवश्यकता है Rashmi Group कंपनी में भारी मात्रा में लड़के चाहिए | Job in Noida | Freshers Jobs

डायरेक्ट भर्ती है QTech कंपनी में | Job in QTech Company | QTech Company Mein Jobs