नोएडा सेक्टर- 10, मजदूर बस्ती पर किया भंडारे का आयोजन- गंगेश्वर दत्त शर्मा


नोएडा, सीपीआईएम झुग्गी बस्ती सेक्टर- 10, नोएडा ब्रांच सचिव कामरेड हरकिशन सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता श्री गणपत सिंह, सुधीर कुमार, रामदेव, जितेंद्र सिंह, श्रवण कुमार आदि ने झुग्गी/मजदूर बस्ती सेक्टर- 10, नोएडा के झुग्गी वासियों के सहयोग से सेक्टर- 10, नोएडा पर भंडारे का आयोजन किया।





इस अवसर पर सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि हमारे साथियों व उनके सहयोगियों ने मिलकर 6 अक्टूबर 2022 को सेक्टर 10 नोएडा पर भंडारे का आयोजन किया! भंडारे में कई सौ गरीब मजदूरों व जरूरतमंदों ने भोजन किया साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे साथी आगे भी इसी तरह सेवा परोपकार का कार्य करते रहेंगे।


Comments

Popular posts from this blog

आवश्यकता है सिलाई के कुशल कारीगरों की कंपनी के अंदर भारी मात्रा में पुरुष व महिलाओं की जरूरत है

आवश्यकता है Rashmi Group कंपनी में भारी मात्रा में लड़के चाहिए | Job in Noida | Freshers Jobs

डायरेक्ट भर्ती है QTech कंपनी में | Job in QTech Company | QTech Company Mein Jobs