Breaking News

रोटरी क्लब ग्रेटर नॉएडा ने लगाया ब्लड डोनेशन कैंप


रक्तदान महादान क्लब सदस्य विशाल तायल ने बताया की रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा द्वारा के बी कॉम्प्लेक्स अल्फा 2 ग्रेटर नॉएडा में ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया | जिसमें 36 लोगों ने पंजीकरण कराया ओर 28 लोगों ने ब्लड डोनेट किया। ब्लड डोनेट करने से शरीर में कोई कमजोरी नही आती है और 24 से 48 घंटे में खून पूरा हो जाता हे। दीजिए मोका अपने खून को किसी की रगों में बहने का यही लाजवाब तरीक़ा हे किसी के जिस्म में ज़िंदा रहने काकैंप में मुकुल गोयल ,विनय गुप्ता , विकास गर्ग ,शुभम सिंघल ,अशोक अग्रवाल ,कपिल शर्मा ,अजय निगम , आनंद कुमार आदि सदस्य मौजूद रहे।





धन्यवाद





रोo मुकुल गोयल





रोटरी क्लब 9899124499










No comments