हजारों की संख्या में किसानों ने किया धरना प्रदर्शन

आज किसान सभा के नेतृत्व में हजारों लोगों ने प्राधिकरण पर प्रदर्शन किया- आज सुबह जयपुर गोल चक्कर पर हजारों किसान इकट्ठा हुए किसानों के समर्थन में सरधना विधायक अतुल प्रधान राजकुमार भाटी सुधीर भाटी इंद्र प्रधान अजय चौधरी जय जवान जय किसान मोर्चा के सुनील फौजी वेव सिटी प्रतिरोध आंदोलन किसान मंच के सुधीर चौहान भारतीय किसान परिषद के सुखबीर खलीफा किसान अजगर के हरवीर सिंह नरेश शंकरगढ़ राष्ट्रीय किसान यूनियन संघ कृषक शक्ति सिस्टम सुधार संगठन बबली गुर्जर भारतीय वीर दल के विजय सिंह आए और संघर्ष में शामिल रहे। प्रदर्शन स्थल पर किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक धवले ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि आप लोगों ने दिल्ली आंदोलन की तर्ज पर पक्का मोर्चा लगाया है। यही एक तरीका बचा है कि किसान अपनी समस्याओं को हल करवा सकते हैं हम ग्रेटर नोएडा के किसानों को बधाई देते हैं कि वह पक्का मोर्चा लगाकर अपनी लड़ाई लड़ रहे हैं। 




प्राधिकरण की ओर से 3:00 के लगभग वार्ता का प्रस्ताव आया प्रस्ताव पर किसान सभा की ओर से 50 सदस्य प्रतिनिधिमंडल वार्ता करने पहुंचा वार्ता के दौरान अधिकांश मुद्दों पर सहमति बन गई जिनकी मीटिंग मिनट बनाई जाने शेष है और कौन सा मुद्दा कितने वक्त में हाल होगा यह भी मीटिंग मिनट में उल्लेख किया जाना शेष है मीटिंग मिनट डॉक्टर रुपेश वर्मा और सुनील फौजी प्राधिकरण अधिकारियों के साथ मिलकर बनवाएंगे मीटिंग मिनट बनने के बाद जिला एक्शन कमेटी उसे अनुमोदित करेगी और धरना स्थल पर बड़ी सभा बुलाकर धरने का स्थगन किया जाएगा। धरने को संबोधित करते हुए सुनील फौजी ने कहा कि हमारी लड़ाई आर पार की है मुद्दों पर जो सहमति बनी है वह किसानों के संघर्ष का नतीजा है आज धरने को अतुल प्रधान जी सुधीर चौहान सूबेदार ब्रह्मपाल अजय चौधरी ओमपाल भाटी राजकुमार भाटी सुधीर भाटी नरेश चपरगढ़ सुखबीर खलीफा उदल आर्य बबली गुर्जर महिला समिति के नेता आशा शर्मा, सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा ने संबोधित किया धरने पर वार्ता के बारे में अवगत कराते हुए डॉक्टर रुपेश वर्मा ने कहा कि हमारा आंदोलन डेरा डालो घेरा डालो का था मुद्दों पर सहमति बन गई है डेरा डालो घेरा डालो का कार्यक्रम अभी स्थगित किया जाता है धरना जिस तरीके से चल रहा था उसी तरीके से चलता रहेगा 13 अथवा 14 तारीख तक मीटिंग मिनट फाइनल कर जिला एक्शन कमेटी द्वारा अनुमोदन कर कर धरना स्थल पर बड़ी पंचायत बुलाकर धरना स्थगित किया जाएगा आज धरने पर उल्लेखनीय रूप से हजारों महिलाएं खेती और मजदूर और नई अधिग्रहण से प्रभावित किसान बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

 भवदीय, डॉक्टर रुपेश वर्मा, प्रवक्ता अखिल भारतीय किसान सभा, गौतम बुध नगर।

Comments

Popular posts from this blog

आवश्यकता है सिलाई के कुशल कारीगरों की कंपनी के अंदर भारी मात्रा में पुरुष व महिलाओं की जरूरत है

आवश्यकता है Rashmi Group कंपनी में भारी मात्रा में लड़के चाहिए | Job in Noida | Freshers Jobs

डायरेक्ट भर्ती है QTech कंपनी में | Job in QTech Company | QTech Company Mein Jobs