ग्रेटर नोएडा के सम्राट मिहिर भोज पार्क में गणेशोत्सव समारोह का आयोजन किया गया
आज दिनांक 23/ 9/ 2023 गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणराज्य महाराष्ट्र मित्र मण्डल ग्रेटर नोएडा के तत्वावधान में सम्राट मिहिर भोज पार्क ( सिटी पार्क ) में गणेशोत्सव समारोह का आयोजन किया गया
इस अवसर पर मित्र मण्डल के संस्थापक चन्द्रशेखर गर्गे ( काका ) ने अतिथिगण का स्वागत किया। आज टैलेंट शो नृत्य प्रतियोगिता बाल कलाकारों द्वारा छोटे बच्चों का धमाल
*आज के मुख्य अतिथि *मनोज सिंघल जी*
*जय किसान खल भंडार रहे उन्होंने अपने समस्त परिवार के साथ पुजा अर्चना की*
इस अवसर पर वेद प्रकाश, हरेन्द्र भाटी, भुजंग राव वाडेकर मनोज, सुनील प्रधान साधना सिन्हा विधा पुराऊचुल कुलदीप शर्मा , दीपक भाटी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment