ग्रेटर नोएडा में 3 सितंबर को श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन किया जाएगा

श्याम सेवा परिवार ग्रेटर नोएडा द्वारा एक दिवसीय श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव को लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस 1 सितंबर 2023 दिन शुक्रवार को सेंट्रल पार्क रामलीला ग्राउंड साईट 4 ग्रेटर नोएडा में रखी गयी । 

समिति द्वारा श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन 3 सितंबर 2023 दिन रविवार को शाम 5 बजे से सेंट्रल पार्क रामलीला ग्राउंड साईट 4 में किया जायेगा। 

3 सितंबर की सुबह 10 बजे निशान यात्रा शक्ति मंदिर साईट 4 से शुरू होकर संकीर्तन स्थल पर पहुँचेगी। 

संकीर्तन में खाटूश्याम मंदिर के ट्रस्टी व सेवादार मानवेन्द्र चौहान जी व भजन सम्राट कन्हैया मित्तल जी , मुकेश बांगड़ा जी , भावना स्वरांजलि, ओर सुरेश चंद गुप्ता जी ( गुरु जी ) उपस्थित रहेंगे।

संकीर्तन में लगभग 5000 लोगो के बैठने की उचित व्यवस्था की गयी है।

सुरक्षा व्यवस्था के लिये ग्राउंड में सीसीटीवी कैमरे , एम्बुलेंस , फायर ब्रिगेड , पुलिसकर्मी , 100 सिक्योरिटी गार्ड व सेवादार रहेंगे।


प्रेस कांफ्रेंस में मुकुल गोयल , आदित्य अग्रवाल , सुरेश गर्ग ,अंकित अग्रवाल , शुभम अग्रवाल , गौरव अग्रवाल, कपिल गुप्ता , विनय गुप्ता , विजय अग्रवाल, वैभव बंसल ,शुभम मांगलिक , पीयूष गोयल, बँटी अग्रवाल ,चेतन शर्मा, शुभम गोयल , सौरभ सिंघल, आधार जिंदल, विकास गर्ग, तरंग तायल, सौरभ अग्रवाल, मुकेश गोयल, पीयूष गर्ग, नवनीत अग्रवाल , सुमित गोयल, रोहित गोयल,आकाश गर्ग, पंकज गर्ग, गौतम गुप्ता ,प्रदीप अग्रवाल , शिवम् सिंघल , अंकुर अग्रवाल उपस्थित रहे । 


Comments

Popular posts from this blog

आवश्यकता है Rashmi Group कंपनी में भारी मात्रा में लड़के चाहिए | Job in Noida | Freshers Jobs

आवश्यकता है सिलाई के कुशल कारीगरों की कंपनी के अंदर भारी मात्रा में पुरुष व महिलाओं की जरूरत है

Job in Pranav Associates | Packing Jobs Noida | Job in Noida 2022