Ghaziabad विजयनगर थाने की पूर्व एसएचओ अनीता चौहान समेत अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ जांच का आदेश

 



गाजियाबाद:- पुराना विजयनगर निवासी देवेंद्र को एक साल पहले गुजरात पुलिस के गिरफ्तार करने के मामले में विजयनगर थाने की तत्कालीन एसएचओ अनीता चौहान समेत अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच करने का आदेश मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने दिया है। देवेंद्र की पत्नी मोनिका अग्रवाल ने अर्जी दाखिल कर आरोप लगाया था कि उनके पति को घर से उठाकर ले जाने और मारपीट करने में विजयनगर पुलिस ने भी सहयोग दिया था।



अधिवक्ता भवनेश गोला ने बताया कि गुजरात के सूरत जिले की पुलिस ने 26 दिसंबर 2022 को देवेंद्र को गिरफ्तार कर ले गई थी, लेकिन अदालत से ट्रांजिट रिमांड नहीं लिया था। देवेंद्र की पत्नी मोनिका अग्रवाल की शिकायत पर अदालत ने सूरत जिले की पुलिस के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिया था। हाल ही में मोनिका ने विजयनगर पुलिस के खिलाफ भी विवेचना करने की अदालत से गुहार लगाई थी। अर्जी पर सुनवाई करते हुए अदालत ने विजयनगर थाने की तत्कालीन एसएचओ अनीता चौहान समेत अन्य पुलिस कर्मियों के खिलाफ विवेचना करने का आदेश दिया है।


मोनिका के अधिवक्ता भवनेश गोला ने बताया कि फरवरी 2023 में अदालत में अर्जी लगाई थी, जिसमें कहा था कि मोनिका अग्रवाल के पति देवेंद्र को 26 दिसंबर 2022 को विजयनगर पुलिस के सहयोग से सूरत पुलिस घर से उठाकर ले गई थी। इसकी सूचना मोनिका ने पुलिस कंट्रोल रूम में दी थी। आरोप है कि सूरत पुलिस ने देवेंद्र के परिजनों को यह नहीं बताया कि वह उसे किस अपराध में उठाकर ले जा रही है। इसके अलावा गुजरात पुलिस ने अदालत से देवेंद्र का ट्रांजिट रिमांड भी नहीं लिया था। अदालत ने अर्जी पर सुनवाई करते हुए सूरत जिले की पुलिस केसी पृथ्वीराज बघेल समेत नौ पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिया था।

Comments