सास से बहू को हो गया इश्क, पति से माँगा तलाक, बहू की शिकायत लेकर पुलिस कार्यालय पहुंची सास
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से सोशल मीडिया X पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसके बारे में दावा किया जा रहा है की यह वीडियो बेटे की बहू से पीड़ित सास की है, दावा है की बुलंदशहर में एक बहू को अपनी सास से प्यार हो गया और अब वह अपनी सास को अपने साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर कर रही है। वह सास और ससुर को अकेले में मिलने भी नहीं दे रही है। उसने अपने पति से भी तलाक मांगा ताकि वह सास से शादी कर सके।
सास ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उसकी बहू उसको अकेले में जानेमन, जाने जिगर, जाने तमन्ना बुलाती है और उसको यूट्यूब पर अश्लील वीडियो भी दिखती है, सास ने कई बार बहू को समझाना चाह सास ने बहु से कहा कि तू मेरी बेटी समान है तेरा मेरा सिर्फ सास बहू का रिश्ता है इसके अलावा और कोई रिश्ता नहीं हो सकता लेकिन फिर भी बहू यह बात मानने को तैयार नहीं है और लगातार सास पर दबाव बना रही है कि अगर आपने मुझसे संबंध नहीं बनाए तो मैं अपनी जान दे दूंगी।
फिलहाल इस पूरे मामले की जांच बुलंदशहर पुलिस कर रही है
Comments
Post a Comment