Greater Noida सीएनजी भरवा रहे युवक की पीट-पीट कर हत्या।
सीएनजी भरवा रहे युवक की पीट-पीट कर हत्या।
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में सीएनजी भरवा रहे युवक अमन कसाना के सामने दबंगों ने लगाई थी अपनी गाड़ी, मना करने पर सीएनजी पंप से बाहर रास्ते में जाकर दबंगों ने फॉर्च्यूनर व लग्जरी गाड़ियों में आए दबंगों ने लाठी डंडों व पंच से किया अमन कसाना पर हमला, हमले के दौरान अमन कसाना की गई जान, अमन कसाना के साथ एक मासूम बच्चा भी था जो जोर-जोर से रो रहा था और चिल्ला रहा था और हाथ भी जोड़ रहा था, दबंगो ने अपनी दबंगई के सामने बच्चे की एक न सुनी और अमन कसाना की पीठ पीठ कर हत्या कर दी, अमन अपने परिवार में इकलौता था, परिवार में मचा कोहराम गाजियाबाद के रिसतल का रहने वाला था अमन कसाना, थाना ईकोटेक 3 पुलिस अब कर रही है कार्रवाई का दावा।
#Grnoida #Noida #Upnews #murder
Comments
Post a Comment