शालीमार गार्डन में ताऊ बना दरिंदा, 14 वर्षीय भतीजी से कई सालों से कर रहा था दुष्कर्म।‌

उत्तरप्रदेश के जनपद गाजियाबाद के शालीमार गार्डन से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां घर का मुखिया बना दरिंदा। 


दरअसल पूरा मामला क्या है आपको बताते हैं माता-पिता के गुजरने के बाद युवती अपने ताऊ के साथ रह रही थी, एक दिन घर में अकेला देख ताऊ ने युवती के साथ दुष्कर्म कर दिया उसके बाद जब भी ताऊ का मन करता था युवती को अपनी हवस का शिकार बनाया करता था। इस घटना का पता जब चला जब स्कूल में पढ़ते समय युवती के पेट में हुआ दर्द, स्कूल प्रबंधन ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर के द्वारा अल्ट्रासाउंड करने पर पता चला की युवती प्रेग्नेंट है, युवती ने अपने ऊपर बीता हुआ सारा दर्द स्कूल प्रबंधन को बताया, स्कूल प्रबंधन और युवती ने स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत दी, जहां पुलिस ने जाच कर कड़ी कार्यवाही करते हुए ताऊ को माननीय न्यायालय प्रस्तुत किया।‌


पत्रकार वसीम अहमद 

Comments