प्राधिकरण की लापरवाही के चलते गई एक गौ माता की जान। Greater Noida

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के क्षेत्र नॉलेज पार्क 3 में कौशल्या गर्ल हॉस्टल के सामने ड्रेन की स्लेव टूटे होने के कारण एक गौ माता उस ड्रेन में गिर गई। जिसको काफी देर तक कोई देख नहीं पाया और गौ माता की मृत्यु हो गई। 



इस मृत्यु का दोसी कौन है अधिकारी या ठेकेदार? क्या ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी/ठेकेदार इस मौत को क्या अपना नाम देंगे। हरेंद्र भाटी ने बताया कि हमारे द्वारा ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को फोटो एवं वीडियो के माध्यम से टूटे नालों की शिकायतें लगातार अवगत कराते रहते हैं ताकि कोई जनमानस या किसी जानवर को हानि न पहुंचे। लेकिन ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी इन समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे जिसके कारण आए दिन जनमानस एवं गोवंश की हत्या होती रहती है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की बहुत बड़ी लापरवाही से आए दिन गोवंश की मौत होती रहती है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सक्षम अधिकारी ध्यान दें और ऐसे जीव मौत होने से रोके

हरेन्द्र भाटी 

एक्टिव सिटीज़न टीम

Comments