जिन लोगों ने अवैध रूप से अपने घर के आगे ऊचीं चिड़िया और चबूतरे बना रखे है उनके लिए बहुत बुरी खबर विकास प्राधिकरण ने दी चेतावनी

 *हमारा शहर, सर्वोत्तम शहर*

पिछले कुछ दिनों में शहर में हुई बार-बार बारिश के दौरान लगातार जगह-जगह हुए जलभराव की शिकायत की गई। शिकायत पर प्राधिकरण के संबंधित विभाग द्वारा तत्काल कार्यवाही की गई। विभाग द्वारा कार्यवाही के दौरान पता चला कि अधिकांश उन स्थानों पर जलभराव की समस्या आयी है, जिन स्थानों पर निवासियों द्वारा ड्रेन चैम्बर्स को ढक दिया गया है या फिर उनके आसपास इतना ऊँचा रैंप बना दिया गया है कि जल निकासी में समस्या उत्पन्न हो रही है। जलभराव के कारण सड़कें भी ख़राब हो रही है 

समस्या के स्थायी समाधान के लिए प्राधिकरण के संबंधित विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा इसकी सूचना उच्चाधिकारियों और मुझे दी गई।

जलभराव की समस्या के स्थायी समाधान की लिए प्राधिकरण द्वारा मुहिम चलाई जा रही है जिसमे लाउडस्पीकर के द्वारा निवासियों को ढके हुए ड्रेन चैम्बर्स खोलने के जागरूक किया जा रहा है।और बताया जा रहा कि आप लोग इंटरलॉकिंग टाईल्स लगा सकते हैं रोड से तीन इंच निचे स्लोप बनाते हुए 

कुछ निवासियों ने मुझे बताया कि शहर में कुछ शरारती तत्वों द्वारा निवासियों को बरगलाया जा रहा है कि यह कार्य अनावश्यक रूप से लोगों को परेशान करने के लिए हरेन्द्र भाटी द्वारा करवाया जा रहा है, जोकि पूर्णतः असत्य है।

इस बारे में मेरे द्वारा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी से फ़ोन पर बात की गई। सीईओ साहब ने बताया कि शहर की सबसे सुव्यवस्थित वर्षा जल निकासी वाली गली को आदर्श गली के रूप में चिन्हित कर समस्त निवासियों को सम्मानित किया जाएगा।




मेरा सभी शहरवासियों से निवेदन है की हमारे द्वारा उतपन्न की गई समस्याओं के लिए प्राधिकरण को दोष देना बन्द करे और अपनी या पड़ोसियों द्वारा की गई गलतियों को सुधारते हुए शहर को और सुंदर बनाने में प्राधिकरण का सहयोग करें।

*प्राधिकरण ने शहर बनाया, बसाया अपने और हमने। अब शहर हमारा है, सवारेंगे भी हम ही।*

धन्यवाद।

हरेन्द्र भाटी

Comments

Popular posts from this blog

आवश्यकता है सिलाई के कुशल कारीगरों की कंपनी के अंदर भारी मात्रा में पुरुष व महिलाओं की जरूरत है

आवश्यकता है Rashmi Group कंपनी में भारी मात्रा में लड़के चाहिए | Job in Noida | Freshers Jobs

डायरेक्ट भर्ती है QTech कंपनी में | Job in QTech Company | QTech Company Mein Jobs