Ghaziabad : गाजियाबाद क्राइम ब्रांच पुलिस ने जनपद आगरा से 20000 रूपए की पुरस्कार घोषित शातिर महिला को गिरफ्तार किया है
गाजियाबाद क्राइम ब्रांच पुलिस ने दिनांक 21 फरवरी 2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गाजियाबाद महोदय के निर्देशन में जनपद आगरा से 20000 रूपए की पुरस्कार घोषित अभियुक्ता दिव्यांशी को गिरफ्तार किया है अभियुक्ता पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कई मुकदमे थाना ताजगंज जनपद आगरा में पंजीकृत है और आगरा में आने वाले देशी-विदेशी पर्यटकों को एस्कॉर्ट सर्विस प्रदान कराने वाली उपरोक्त अभियुक्ता लगातार फरार चल रही थी तथा 2 वर्ष से स्थान बदल बदल कर गिरफ्तारी से बचने के लिए अलग-अलग शहरों में नाम बदल बदल रह रही थी जिसे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद आगरा महोदय द्वारा गिरफ्तारी हेतु 20000 रूपए का इनाम घोषित किया गया था जिसे आज मुखबिर की सूचना पर स्वयं गाजियाबाद पुलिस ने इनामी अपराधी दिव्यांशी को शास्त्री नगर चौराहे के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है करीब 2 वर्ष पूर्व आगरा पुलिस ने देसी विदेशी पर्यटकों को देह व्यापार हेतु सर्विस प्रदान कराने वाली गैंग का पर्दाफाश किया था इस गैंग की सरगना रोशनी नामक महिला थी इसमें गाजियाबाद स्वाट टीम ने पूर्व में इस गैंग की 20000 रूपए की पुरस्कार घोषित महिला रश्मि को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की थी दिव्यांशी ने भी अपने इस गैंग में नए सदस्यों को शामिल किया जो दिल्ली, एनसीआर, लखनऊ, पुणे, इंदौर, चंडीगढ़ आदि शहरों में हाईप्रोफाइल लोगों को होटलों में सेवाएं दे रही थी तो आप देख सकते हैं गाजियाबाद पुलिस ने एक बहुत ही सराहनीय कार्य किया है शातिर अभियुक्ता को गिरफ्तार करके गाजियाबाद पुलिस ने समाज में अच्छा स्थान प्राप्त किया है अभियुक्ता का नाम नाम दिव्यांशी उर्फ अमनप्रीत कौर उर्फ तबस्सुम फातिमा पुत्री शाकिर अली निवासी नई दिल्ली की रहने वाली है जब पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला इस पर पहले भी कई मुकदमा पंजीकृत है धन्यवाद पत्रकार रोशनी रावत
Comments
Post a Comment