Ghaziabad : बेहटा गांव में भाजपा प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर का हुआ भव्य स्वागत


बेहटा गांव में भाजपा प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर का हुआ भव्य स्वागत, बेहटावासियों ने 2 लाख 51 हजार की सहयोग राशि प्रदान कर कहा लोनी के विकास के लिए बेहटा दे रही है नंदकिशोर गुर्जर को आशीर्वाद, भाजपा प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर ने आभार जताते हुए कहा बेहटा मेरा गांव है और हमेशा मुझे आशीर्वाद प्रदान किया है, 36 बिरादरी द्वारा लगातार दिए जा रहे समर्थन और आशीर्वाद से अभिभूत हूं। बेहटावासियों द्वारा दिये आशीर्वाद के लिए सदैव ऋणी रहूंगा, आपके भरोसे पर खरा उतरूंगा, कार्यक्रम में बागपत विधायक योगेश धामा, मास्टर राजकुमार, जगमेर धामा, प्रेमवीर धामा, राजवीर मास्टर, वेदपाल धामा, काका फौजी, नितिन धामा, ओमपाल मास्टर, देवेंद्र धामा, वरुण धामा समेत सैकड़ों की संख्या में स्थानीय उपस्थित रहें





पत्रकार वसीम अहमद










Comments