Breaking News

Ghaziabad : थाना लोनी पुलिस द्वारा दो शातिर चोर गिरफ्तार अब तक की कई घरों में चोरियां


Ghaziabad : थाना लोनी पुलिस द्वारा दो शातिर चोर गिरफ्तार अब तक की कई घरों में चोरियां उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद क्षेत्र के अंतर्गत लोनी पुलिस द्वारा 2 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है क्षेत्र में हुई चोरी की कई घटनाओं का खुलासा लोनी पुलिस ने किया है चोरों के कब्जे से चोरी की हुई दो एलईडी टीवी एक इनवर्टर एक बैटरी 22 कीपैड मोबाइल फोन दो टचस्क्रीन स्मार्टफोन एक चोरी की मोटरसाइकिल व अवैध असलहा व जिंदा कारतूस आदि बरामद हुए हैं लोनी पुलिस ने जब दोनों चोरों से पूछताछ की तो अभियुक्तों ने बताया क्षेत्र में करीब 2 महीने पहले डीएलएफ क्षेत्र में वादी राकेश पुत्र राजवीर निवासी चमन विहार लोनी की दुकान की ताला तोड़कर दुकान से एलईडी व मोबाइल फोन इनवर्टर बैटरी आदि चोरी की थी जिन्हें हम सलमान निवासी दिल्ली के माध्यम से बेच देते थे आज हमारे कब्जे से दो एलईडी एक इनवर्टर एक बैटरी एक तमंचा 315 बोर वह एक जिंदा कारतूस 315 बोर एक चाकू व 22 मोबाइल फोन कीपैड के अलग-अलग कंपनी के दो मोबाइल फोन मोटोरोला टच स्क्रीन एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुए हैं बाकी सामान सलमान के पास है जिसको हम फोन के माध्यम से जानते हैं तो आप देख सकते हैं लोनी पुलिस को यह बहुत बड़ी कामयाबी मिली है दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है सलीम उर्फ राजू पुत्र अब्दुल करीम निवासी 165a 11 बुलंद मस्जिद शास्त्री पार्क नॉर्थ ईस्ट दिल्ली मैं रहता है इसकी उम्र लगभग 33 वर्ष से दूसरा अभियुक्त सुरेश पुत्र राम अयोध्या मोहल्ला निवासी मकान नंबर 192 गली नंबर 4 शहीद भगत सिंह कॉलोनी करावल नगर नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में रहता है इसकी उम्र भी 33 वर्ष है लोनी पुलिस फिलहाल इनको न्यायिक हिरासत में भेज रही है





पत्रकार वसीम अहमद






No comments