Ghaziabad : बड़ी ही सफाई से करते थे मोबाइलों की चोरी व लूट पुलिस ने मौके पर धर दबोचा तीन शातिर गिरफ्तार कब्जे से चोरी की 1 बाइक और 2 लूटे हुए मोबाइल व 3 चाकू बरामद।


उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से बड़ी सामने आ रही है थाना लोनी पुलिस ने मोबाइल फोन कि लूट करने वाले शातिर लुटेरो का किया पर्दाफाश कब्जे से चोरी की 1 बाइक , लुटे हुए 2 मोबाइल व तीन चाकू बरामद हुए। शातिर लुटेरो के नाम हैं समीर पुत्र मौहम्मद सलीम निवासी गिरी मार्किट राज पैलेस के बराबर वाली गली थाना लोनी गाजियाबाद उम्र 20 वर्ष हैं। दूसरा अभियुक्त फरमान पुत्र गुफरान निवासी बिलाल मस्जिद के सामने थाना लोनी गाजियाबाद उम्र 21 वर्ष हैं और तीसरा अभियुक्त मोनिस पुत्र मुबस्सिर निवासी - बिलाल मस्जिद के पास थाना लोनी गाजियाबाद उम्र करीब 19 वर्ष हैं।





श्री पवन कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद गाजियाबाद द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गाजियाबाद एवं क्षेत्राधिकारी लोनी महोदय के निर्देशन में थाना लोनी पुलिस द्वारा मोबाइल लूटने वाले 3 शातिर अभियुक्तों को करावलनगर दिल्ली से चोरी की फर्जी नंबर प्लेट लगी मोटर साईकिल समबन्धित मुकदमा संख्या 6759/22 धारा 379 भादवि थाना करावल नगर दिल्ली व तीनो से एक-एक चाकू व खन्नानगर व ट्रोनिका सिटी में लूट के दो मोबाइल सहित दिनांक 16 मार्च 2022 को कब्रिस्तान के पास नशबन्दी तिराह चौकी क्षेत्र डाबर तालाब से गिरफ्तार किया गया। आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।





गाजियाबाद पुलिस बहुत ही सराहनीय कार्य कर रही है एवं प्रदेश में अपनी अच्छी छवि बना रही है।





धन्यवाद पत्रकार अपर्णा सिंह पुंडीर।






Comments