Ghaziabad : गाजियाबाद क्राइम ब्रांच पुलिस द्वारा गांजे की तस्करी करने वाले फर्जी पत्रकार गिरफ्तार कब्जे से फर्जी आईडी कार्ड व स्कूटी बरामद


उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है गाजियाबाद क्राइम ब्रांच द्वारा अवैध गांजा की तस्करी करने वाला फर्जी पत्रकार/गांजा तस्कर अपने साथी सहित गिरफ्तार कब्जे से 12 किलो 600 ग्राम गांजा, फर्जी आईडी कार्ड व स्कूटी बरामद हुई है





पुलिस पूछताछ के दौरान शातिर अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग काफी समय से गांजे की तस्करी कर रहे हैं अभियुक्त गौरव (फर्जी पत्रकार) ने बताया कि में और संजय मिलकर जो कि मेरे गांव का ही है जनपद आगरा से थोक में गांजा लाकर पूरे एनसीआर एवं जनपद गाजियाबाद क्षेत्र में फुटकर में इसकी सप्लाई देते हैं अभियुक्त गौरव ने बताया मैंने न्यूज़ 24/7 चैनल का प्रेस का एक आई कार्ड बनवा लिया था और प्रेस आई कार्ड में अपनी फोटो लगा ली थी तथा उस पर रजिस्ट्रेशन नंबर और कार्ड नंबर डलवा लिया था और आसपास सभी लोगों को बता दिया कि मैं प्रेस में नौकरी करने लगा हूं तथा पुलिस महकमे में भी मैंने पत्रकार के तौर पर ही अपनी पहचान बताई थी गांजे की सप्लाई के दौरान यदि पुलिस कहीं हमें चेकिंग के दौरान रोकती थी तो मैं अपने आईडी कार्ड को दिखा कर मीडिया कर्मी होने का लाभ प्राप्त करता था





पुलिस से बचने के लिए में अपने आईडी कार्ड का कई बार इस्तेमाल कर चुका हूं इस तरह से में और संजय मिलकर अपनी स्कूटी की डिग्गी में गांजा रखकर एनसीआर एवं जनपद गाजियाबाद क्षेत्र में आसानी से गांजा सप्लाई कर रहे थे शातिर अभियुक्तों के नाम है संजय शुक्ला पुत्र जगदीश निवासी राधेश्याम विहार फेस टू मुरादनगर गाजियाबाद का रहने वाला है दूसरा अभियुक्त गौरव शुक्ला (फर्जी पत्रकार) पुत्र दीपचंद निवासी राधेश्याम विहार फेस फेस टू मुरादनगर गाजियाबाद का रहने वाला है शातिर अभियुक्तों के कब्जे से 12 किलो 600 ग्राम गांजा एक स्कूटी और एक मीडिया का आईडी कार्ड जिस पर चैनल क्राइम न्यूज़ 24/7 लाइव लिखा है बरामद हुआ है





श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गाजियाबाद महोदय के निर्देशन में दिनांक 25 मार्च 2022 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध एवं सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी अपराध के निकट पर्यवेक्षण में जनपद गाजियाबाद क्राइम ब्रांच द्वारा थाना मुरादनगर क्षेत्र से फर्जी पत्रकार और गांजे की तस्करी करने वाले शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है गाजियाबाद क्राइम ब्रांच पुलिस को यह बड़ी सफलता मिली है गाजियाबाद पुलिस लगातार क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है





पत्रकार वसीम अहमद






Comments