Greater Noida : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दी Social Activist Harinder Bhati


उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुध नगर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है सामाजिक कार्यकर्ता हरेंद्र भाटी ने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के यशस्वी एवं लोकप्रिय सीईओ श्री नरेन्द्र भूषण जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दी एवं हरेंद्र भाटी ने कहा सीईओ श्री नरेंद्र भूषण के कार्यकाल में ग्रेटर नोएडा शहर ने नई ऊंचाइयों को छुआ है। ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी रोज नए आयाम स्थापित कर रही है, आपके कुशल नेतृत्व में अथॉरिटी का कर्ज काम हुआ। अथॉरिटी के अधिकारी जहां 5 बजे के बाद फोन भी नही उठाते थे, काम तो दूर की बात है, वो अब व्हाट्सएप ग्रुप पर शिकायत पर रात 12 बजे भी काम करवाते है, यह सब आपकी सक्रिय भागीदारी के कारण संभव हो सका है।यह ग्रेटर नोएडा शहर और सभी शहरवासियों के सौभाग्य है की आप जैसे कुशल, उत्कृष्ट, लगनशील एवं परिश्रमी अधिकारी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।





जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ









हरेन्द्र भाटी सामाजिक कार्यकर्ता





एक्टिव सिटीज़न टीम गौतम बुद्ध नगर





HARINDER BHATI

Comments

Popular posts from this blog

आवश्यकता है सिलाई के कुशल कारीगरों की कंपनी के अंदर भारी मात्रा में पुरुष व महिलाओं की जरूरत है

आवश्यकता है Rashmi Group कंपनी में भारी मात्रा में लड़के चाहिए | Job in Noida | Freshers Jobs

डायरेक्ट भर्ती है QTech कंपनी में | Job in QTech Company | QTech Company Mein Jobs