Breaking News

Ghaziabad : लूट की घटना में फरार चल रहे दो शातिर लुटेरे गिरफ्तार।


उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। थाना ट्रॉनिका सिटी पुलिस द्वारा लूट की घटना में फरार चल रहे दो वांछित लुटेरे गिरफ्तार किए गए हैं। अभियुक्तों के नाम है शाहनवाज पुत्र परवेज निवासी अंसार मस्जिद के पास पूजा कॉलोनी थाना ट्रॉनिका सिटी जिला गाजियाबाद का रहने वाला है। इसकी उम्र लगभग 19 वर्ष है। दूसरा अभियुक्त शमशेर पुत्र शमशुल निवासी अंसार मस्जिद के पास पूजा कॉलोनी थाना ट्रॉनिका सिटी गाजियाबाद का रहने वाला है। इसकी उम्र लगभग 23 वर्ष है।





जनपद गाजियाबाद में अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद महोदय के निर्देशन एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निकट पर्यवेक्षण तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक श्री अरविंद पाठक की टीम द्वारा दिनांक 24 अप्रैल 2022 समय 11:30 बजे दौरान चेकिंग करते समय खानपुर मोड़ से सिद्ध बाबा मंदिर की ओर चौकी क्षेत्र रामपारक से दो शातिर किस्म के लुटेरे को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से एक मोबाइल विवो कंपनी का जिसका रंग नीला है जिसका आई एम टी आई नंबर चेक किया तो 860386042673097 व 860386042673089के साथ गिरफ्तार किया गया है। आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।





पत्रकार वसीम अहमद


No comments