जहांगीराबाद Bulandshahr : चीनी मील में चोरी करते हुये पकड़े गए चोर सुरक्षा गार्ड ने पकड़े बड़ी खबर।
जहांगीराबाद। क्षेत्र की दी सहकारी चीनी मील (अनुपशहर)परिसर में सुरक्षा गार्ड ने लोहा चुराते हुए दो चोरों को पकड़ा, पुलिस ने किया चीनी मील के सुरक्षा गार्ड की तहरीर पर मुकदमा दर्ज। "कहते हें अगर अपनी डुयटी पूरी ईमानदारी से की जाये तो कोई भी बाल बांका नहीं हों सकता" यह साबित किया चीनी मील गार्ड नरेंद्र कुमार ने। दी किसान सहकारी चीनी मिल के सुरक्षा गार्ड नरेंद्र कुमार ने पुलिस क़ो दी तहरीर में बातया की चीनी मील इस समय बंद हें। मील परिसर में इस समय रिपेयार कार्य चल रहा हें। उसने बातया की ज़ब वह अपनी डुयटी पर था तभी दों संदिग्ध लोगो क़ो घूमते हुये देखा गया।अन्य सुरक्षा गार्डो की मदद से दोनों क़ो पकड़ा लिया गया। ज़ब जानकारी की गई तो उनके पास से लोहे के कई सामान मिले। दोनों क़ो पकड़ पुलिस क़ो सौंप दिया गया।उप निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया की चीनी मील के सुरक्षा गार्ड नरेंद्र कुमार की तहरीर के आधार पर पकड़े गये आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया हें।
पत्रकार वसीम अहमद
Comments
Post a Comment