Ghaziabad : गाजियाबाद के एसएसपी श्री मुनिराज ने कहा कि किसी भी चौराहे पर रुकने वाले ऑटो, बस, अन्य वाहन कम से कम 100 मीटर की दूरी पर खड़े हो।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद श्री मुनिराज जी द्वारा थाना कविनगर क्षेत्रान्तर्गत हापुड चुंगी चौराहे पर यातायात व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। आज दिनांक 01.05.22 की प्रातः वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, गाजियाबाद श्री मुनिराज जी द्वारा हापुड चुंगी पर यातायात व्यवस्था का निरीक्षण कर यातायात निरीक्षक व डियूटी पर लगे यातायात आरक्षियो को यातायात व्यवस्था के सुचारु संचालन हेतु ब्रीफ किया गया । एसएसपी द्वारा चौराहे के 100 मीटर के अन्दर सवारी बिठाने व उतारने के लिए किसी वाहन के खडे ना होने देने हेतु अधीनस्थो को निर्देशित किया गया । साथ ही एसएसपी द्वारा अधीनस्थो को हिदायत दी गई कि यातायात के सुचारु संचालन मे लापरवाही परिलक्षित होने पर जिम्मेदारी निर्धारित करते हुये सख्त कार्रवाई की जायेगी।
पत्रकार वसीम अहमद
Comments
Post a Comment