Ghaziabad : न्यू पाल ढाबा होटल प्रबंधक अवैध रूप से ग्राहकों को शराब बेचने व होटल में शराब बिठाकर पिलाने वाला होटल प्रबंधक गिरफ्तार।
उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। थाना साहिबाबाद पुलिस व आबकारी गाजियाबाद टीम द्वारा न्यू पाल ढाबा होटल मोहन नगर साहिबाबाद गाजियाबाद में अवैध रूप से ग्राहकों को विदेशी और अन्य राज्यों की शराब बेचकर वह अपने होटल में बिठाकर शराब पिलाने का कार्य कर रहा था। सूचना मिलते ही साहिबाबाद पुलिस टीम द्वारा होटल प्रबंधक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ के दौरान अभियुक्त रामवीर ने बताया कि लोग दुकानों से शराब लाकर यहां बैठकर पीते हैं, तथा जो लोग नहीं लाते हैं उनको मैं शराब व बीयर ला कर देता हूं। दिल्ली में शराब सस्ती होने के कारण दिल्ली से भी शराब लाकर रेस्टोरेंट में आने वाले ग्राहकों को देता हूं तथा अच्छे पैसे कमा लेता हूं। अभियुक्त रेस्टोरेंट प्रबंधक से बिठाकर शराब पिलाने व बेचने का इस संबंध में लाइसेंस मांगा तो नहीं दिखा सका इसके संबंध में थाना साहिबाबाद पर मुकदमा संख्या 699/22 धारा 60/60(3)/63 आबकारी अधिनियम बनाम रामवीर उपरोक्त पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त का पूरा नाम है रामवीर पुत्र दरियाव सिंह निवासी s5a लाजपत नगर थाना साहिबाबाद जनपद गाजियाबाद का रहने वाला है। जनपद गाजियाबाद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद महोदय के निर्देशन एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय महोदय के निकट पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर चतुर्थ महोदय के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक सहायक आबकारी विभाग की टीम द्वारा दिनांक 20 मई 2022 समय रात्रि 11:45 बजे न्यू पाल ढाबा रेस्टोरेंट मोहन नगर गाजियाबाद से होटल प्रबंधक जिसकी उम्र 54 वर्ष है मैनेजर को मौके से 11 अध्धा व 4 पव्वा अवैध देशी मदिरा व किंगफिशर बियर की 7 खाली बोतल ब्लेंडर प्राइड विदेशी मदिरा के 4 खाली अध्धे तथा रॉयल स्टैग विदेशी मदिरा के 5 खाली पव्वे सहित गिरफ्तार किया गया है। गाजियाबाद पुलिस लगातार क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रही है।
पत्रकार वसीम अहमद
Comments
Post a Comment