ग्रेटर नोएडा में बड़े आंदोलन की तैयारी गौतम बुध नगर के तीनों प्राधिकरणों एवं प्रशासन के खिलाफ


आज नोएडा के मोहियापुर याकूबपुर गांव में पंचायत की गई वहां पर उपस्थित समस्त बुजुर्गों का आशीर्वाद और युवाओं के द्वारा दिए गए सम्मान और प्यार से सभी अभिभूत हुए। तथा गांव वालों के द्वारा फिर एक बड़े आंदोलन की मांग को मानते हुए आने वाली 10 अक्टूबर 2022 दिन सोमवार को जीरो प्वाइंट ग्रेटर नोएडा यमुना एक्सप्रेस वे के नीचे समस्त गौतम बुद्ध नगर के किसान एवं मजदूरो के द्वारा तीनों प्राधिकरणो एवं प्रशासन की गलत नीतियों के खिलाफ तथा 64.7% अतिरिक्त मुआवजा 10% किसान कोटे के आवासीय भूखंड 2013 की भूमि अधिग्रहण कानून के तहत चार गुना मुआवजा युवाओं को रोजगार शोर की भूमि का मुआवजा वितरण आदि मुद्दों को लेकर आर पार का आंदोलन किया जाएगा।





पत्रकार वसीम अहमद






Comments