Greater Noida : साथियों नमस्कार, साथियों सेक्टर 37 में चल क्या रहा है? कुछ समझ से अलग है!


साथियों नमस्कार, साथियों सेक्टर 37 में चल क्या रहा है? कुछ समझ से अलग है! यह गंभीर और घातक समस्या और हम सब के मौन रहने से दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है सेक्टर में समस्या का समाधान होना बहुत जरूरी है। जैसे कि सेक्टर के मुख्य गेट पर अतिक्रमण प्रचार-प्रसार सामग्री जो लगी हुई है जिससे सामने की आने- जाने वाली सवारी नहीं दिखाई देने के कारण किसी भी दिन बहुत बड़ा हादसा हो सकता है। इस हादसे का जिम्मेदार कौन होगा और रही बात गेट नंबर तक भी दिखाई नहीं दे रहे हैं।





सेक्टर की सुरक्षा की तो बात अलग की रही ? वह तो सेक्टर की दांव पर लगी हुई है। आप देख ही रहे हो ग्रुप के माध्यम से कहीं गेटों को तोड़ा जा रहा है तो कहीं मुख्य गेटों पर अतिक्रमण किया जा रहा है जोकि हम सब साथियों के लिए घातक और गंभीर समस्या है। सेक्टर में हादसे का न्योता देने वाले कभी आपको माफ नहीं कर पाएंगे, सेक्टर को सुंदर बनाने से तो गए और उसको बदसूरत बनाने पर लगे हुए हैं।





कृपया संबंधित अधिकारी से निवेदन है कि सेक्टर 37 की समस्या का समाधान कराने का कष्ट करें


Comments