Greater Noida रक्षाबंधन के दिन भी किसानों ने नहीं हारी हिम्मत, जमकर किया धरना प्रदर्शन।

रक्षाबंधन के दिन भी सैकड़ो की संख्या में धरना स्थल पर किसानों ने प्रदर्शन किया। 





जनप्रतिनिधियों पर किसानों के मुद्दों के प्रति गैर गंभीर होने का आरोप लगाया- आज धरने का 106 वां दिन था धरने की अध्यक्षता राम सिंह नागर ने की धरने का संचालन हरेंद्र खारी ने किया। धरने को संबोधित करते हुए किसान सभा के प्रवक्ता डॉक्टर रुपेश वर्मा ने कहा कि 10% प्लाट का मुद्दा आंदोलन की पहचान है 10% प्लाट के मुद्दे पर कोई भी समझौता नहीं किया जा सकता। 


जनप्रतिनिधि कभी भी किसानों के मुद्दों के प्रति गंभीर नहीं रहे हैं जनप्रतिनिधियों ने इस सरकार के दौरान कभी भी किसानों के मुद्दों को नहीं उठाया है किसान हमेशा अपनी लड़ाई खुद ही लड़ते आए हैं इस मोर्चे पर जनप्रतिनिधि पूरी तरह विफल रहे हैं।


जनप्रतिनिधियों का सरोकार केवल अपने करियर को आगे बढ़ाने अपने रिश्तेदारों मित्रों की तरक्की करने तक सीमित रहा है, किसानों ने अपनी लड़ाई अपने दम पर लड़ी है यह लड़ाई भी अपने दम पर ही लड़कर जीतेंगे। किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा कि 12 सितंबर को प्राधिकरण के दोनों गेट पूरी तरह बंद कर दिए जाएंगे किसान हजारों की संख्या में गिरफ्तारी देने को तैयार हैं जेल जाने को तैयार हैं किसी भी कीमत पर किसान अपने हकों से समझौता नहीं कर सकते किसान सभा के सादौपुर गांव के किसान सभा की कमेटी के अध्यक्ष निरंकार प्रधान ने संबोधित करते हुए कहा लड़ाई आर पार के मकसद से शुरू की गई है किसानों को आज पूरे 107 दिन हो गए हैं गर्मी धूप बारिश में महिलाओं सहित सड़क पर रहे हैं यह सरकार अफसर और जनप्रतिनिधियों की हर दर्जे की असंवेदनशीलता है कि उन्होंने अभी तक भी किसानों के मुद्दों को हल करने की तरफ कदम नहीं बढ़ाया है नए अधिकारी भी डेढ़ महीने से अधिक समय से तैनात हैं और अभी भी मुद्दों को हल करने के लिए समय की मांग कर रहे हैं। 


जबकि मुद्दे स्पष्ट हैं कोई नई मांग नया मुद्दा नहीं है तय नियमों कानून समझौते के अनुसार ही मुद्दों को हल करने की मांग की जा रही है कई महीने से आबादियों की सुनवाईयां चल रही है लेकिन आबादियों के प्रकरण अभी तक भी प्राधिकरण बोर्ड बैठक से पास नहीं किए गए हैं ऐसे में आंदोलन को तेज करने के अलावा किसानों के पास कोई विकल्प नहीं है और किसानों ने फैसला किया है कि यदि किसानों के मुद्दे हल नहीं होंगे तो हम प्राधिकरण को भी नहीं चलने देंगे आज धरने को हरेंद्र खारी ब्रह्मपाल सूबेदार, जगबीर नंबरदार डॉ जगदीश महेंद्र नागर अजीपाल भाटी भीम नागर चतर सिंह सुधीर रावल केशव रावल मोहित भाटी लक्ष्मी नारायण पंडित जी गंगेश्वर दत्त शर्मा तेजपाल प्रधान घोड़ी तिलक देवी ने संबोधित किया एवं सैकड़ो की संख्या में महिला पुरुष किसान उपस्थित रहे । 

किसानों को जानकारी देते हुए अजीपाल भाटी ने बताया कि किसानों के हक अधिकारियों की लड़ाई में साथ देने के लिए भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी की पोलिट ब्यूरो सदस्या पूर्व सांसद कॉमरेड सुभाषिनी अली 01 सितंबर 2023 को ग्रेनो प्राधिकरण पर चल रहे किसान धरने में हिस्सा लेंगी और किसानों को संबोधित करेंगे उन्होंने क्षेत्र के लोगों से 1 सितंबर 2023 को दोपहर 12:30 बजे धरना स्थल पर बड़ी संख्या में उपस्थित रहने की अपील की।


नोट:-1 सितंबर 2023 दोपहर 1:00 बजे ग्रेनो प्राधिकरण धरना स्थल पर कामरेड सुभाष्टनी अली के कार्यक्रम को कवरेज हेतु न्यूज़ पेपर/ न्यूज़ चैनल व सोशल मीडिया के सभी सम्मानित मीडिया बंधु जन कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं।


भवदीय, डॉक्टर रुपेश वर्मा, प्रवक्ता अखिल भारतीय किसान सभा, गौतम बुध नगर।

9953461516

Comments

Popular posts from this blog

आवश्यकता है Rashmi Group कंपनी में भारी मात्रा में लड़के चाहिए | Job in Noida | Freshers Jobs

आवश्यकता है सिलाई के कुशल कारीगरों की कंपनी के अंदर भारी मात्रा में पुरुष व महिलाओं की जरूरत है

Job in Pranav Associates | Packing Jobs Noida | Job in Noida 2022