किसानों ने दी बड़ी चेतावनी 12 सितंबर को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण बंद, हजारों किसान हुए इखट्टा

12 सितंबर को प्राधिकरण को बंद करने की तैयारी में गांव-गांव चलाया जन जागरण अभियान- किसान सभा के दिन रात के धरने को आज पूरे 112 दिन हो गए धरने की अध्यक्षता बाबा संतराम भाटी ने की संचालन निरंकार प्रधान ने किया धरने को संबोधित करते हुए डॉक्टर रुपेश वर्मा ने कहा कि आंदोलन ही दुनिया भर में जनता के हकों को बचाता रहा है और आंदोलन के बलबूते ही जनता अपने हक पाती रही है चाहे आजादी का आंदोलन हो चाहे दलितों के अधिकार चाहे लोकतंत्र की स्थापना हर जगह हर देश में आंदोलन के आधार पर ही नई लोकतांत्रिक दुनिया बनी है और यह आंदोलन भी इस बात का प्रतीक है कि सरकार चाहे जितनी दमनकारी हो आप अपने हुकों के लिए मजबूती से आवाज उठाएंगे तो पक्के तौर पर आपको सफलता मिलेगी प्रशासन प्राधिकरण और सरकार को यह बात समझ में आ गई है कि किसानों के साथ और बेईमानी या दमन की नीति नहीं अपनाई जा सकती किसानों के मुद्दों को हल करना ही पड़ेगा। 



किसान सभा के महासचिव हरेंद्र खारी ने कहा कि आंदोलन अपने निर्णायक दौर में है हो सकता है जल्दी ही आंदोलन के सकारात्मक नतीजे सामने आए 12 सितंबर के लिए किसान सभा की नौजवानों महिलाओं किसानो और भूमिहीनों की टीम में गांव-गांव जाकर प्रचार कर रही हैं और 12 सितंबर को प्राधिकरण को बंद करने के लिए लोगों का आह्वान कर रहे हैं। 

12 सितंबर को बड़ी संख्या में किसान प्राधिकरण पर डेरा डालो घेरा डालो कार्यक्रम के तहत आंदोलन करेंगे आंदोलन पर हर रोज 1000 से ज्यादा महिला पुरुष किसान उपस्थित हैं जो आंदोलन की मजबूती की तरफ इशारा करते हैं किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा की सभी किसान संगठन और सभी विपक्षी दल आंदोलन के साथ हैं किसने की मांगों को मानने के अलावा सरकार के पास कोई चारा नहीं है आंदोलन तभी खत्म होगा जब किसानों के मुद्दे हल हो जाएंगे युवा किसान नेता मोनू मुखिया ने कहा कि लड़ाई आर पार की है जीत कर ही दम लेंगे। मोहित यादव ने कहा कि 10% आबादी प्लॉट सहित अन्य सभी मांगों को लेकर किसान 112 दिन से बैठे हैं पक्का मोर्चा लगाए बैठे हैं किसानों पर लाठी चार्ज हुआ है फर्जी मुकदमे हुए हैं 33 किसान 19 दिन जेल में भी रहे हैं, परंतु झुके नहीं, किसान सभा अपनी मांगों को लेकर अडिग है और किसी भी कीमत पर मांगों को माने बिना धरना खत्म नहीं होगा। 

आज धरने को जगबीर नंबरदार मुकुल नंबरदार अंकित यादव संजय नागर मोहित यादव मोहित नागर सुशांत भाटी प्रशांत भाटी श्याम सिंह प्रधान, सुरेंद्र भाटी, राकेश ठेकेदार, नरेश नागर डॉक्टर जगदीश, रण सिंह नागर जगदीश नंबरदार सतेंद्र खारी लक्ष्मी नारायण पंडित जी गवरी मुखिया सुरेश यादव दुष्यंत सेन शेखर प्रजापति मदनलाल भाटी तिलक देवी पूनम भाटी कृष्णा चौधरी गीता भाटी सरिता भाटी संतरा पूजा लोकेश अजीपाल भाटी गंगेश्वर दत्त शर्मा एवं सैकड़ो महिला पुरुष किसान उपस्थित रहे। डॉक्टर रुपेश वर्मा, प्रवक्ता अखिल भारतीय किसान सभा गौतम बुद्ध नगर

Comments

Popular posts from this blog

आवश्यकता है सिलाई के कुशल कारीगरों की कंपनी के अंदर भारी मात्रा में पुरुष व महिलाओं की जरूरत है

आवश्यकता है Rashmi Group कंपनी में भारी मात्रा में लड़के चाहिए | Job in Noida | Freshers Jobs

डायरेक्ट भर्ती है QTech कंपनी में | Job in QTech Company | QTech Company Mein Jobs