ग्रेनो प्राधिकरण पर किसान सभा के बैनर तले 120 वें दिन भी धरना जारी रहा हजारों लोगों ने लिया हिस्सा

ग्रेटर नोएडा, समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने धरना स्थल पर आकर धरने को अपना समर्थन दिया- आज किसान सभा के धरने का 120 वां दिन था धरने की अध्यक्षता जोगेंद्री देवी ने की धरने को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने आकर अपना समर्थन दिया उनके साथ समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी वीर सिंह यादव डॉ महेंद्र नागर सुनील चौधरी ने कार्यकर्ताओं के साथ आकर अपना समर्थन दिया किसान सभा के 12 सितंबर के डेरा डालो घेरा डालो के दौरान कई कार्यकर्ता घायल हो गए किसान सभा के नेता मोहित नागर के पैर में फ्रैक्चर आ गया है साथ ही प्रशांत भाटी डॉक्टर रुपेश वर्मा सहित कई लोग घायल हो गए। 


आंदोलन के मुद्दों पर काफी हद तक सहमति बन गई थी प्राधिकरण में आज सुनील फौजी और डॉक्टर रुपेश वर्मा को मीटिंग मिनट बनवानी थी परंतु संबंधित अफसर की अनुपलब्धता के कारण के मीटिंग मिनट नहीं बन पाई लिहाजा धरना अभी जारी रहेगा। जगबीर नंबरदार ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि धरना ऐतिहासिक है धरने के मुद्दों पर प्राधिकरण ने सहमति जाहिर की है मीटिंग मिनट समय सीमा के साथ जारी होनी है जिला एक्शन कमेटी में रखकर अनुमोदन कराकर किसानों की बड़ी मीटिंग बुलाकर धरना समाप्त किया जाएगा समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष इंदर भाटी ने संबोधित करते हुए समर्थन देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी सदन से सड़क तक धरने के साथ है।



जय किसान संगठन के नेता सुनील फौजी ने कहा कि नए कानून को लागू करने की लड़ाई हम लगातार लड़ते रहेंगे आज धरने का संचालन अजी पाल भाटी ने किया धरने को विशेष भाटी बुद्ध पाल यादव गवरी मुखिया सुरेश यादव राजीव नागर सुशील निरंकार प्रधान पप्पू प्रधान तेजपाल रावल निशांत रावल सचिन भाटी अभय भाटी नागर बाबा संतराम राम सिंह नागर नरेश नागर विजयपाल नागर शेर सिंह पहलवान डॉक्टर जगदीश शेखर प्रजापति गंगेश्वर दत्त शर्मा ओमवीर नागर संबोधित किया।

 भवदीय, डॉक्टर रुपेश वर्मा, प्रवक्ता अखिल भारतीय किसान सभा, गौतम बुध नगर।

Comments

Popular posts from this blog

आवश्यकता है Rashmi Group कंपनी में भारी मात्रा में लड़के चाहिए | Job in Noida | Freshers Jobs

आवश्यकता है सिलाई के कुशल कारीगरों की कंपनी के अंदर भारी मात्रा में पुरुष व महिलाओं की जरूरत है

Job in Pranav Associates | Packing Jobs Noida | Job in Noida 2022