जनप्रतिनिधि सांसद सुरेंद्र नागर, विधायक धीरेंद्र सिंह प्राधिकरण के सीईओ के साथ हुई किसानों की वार्ता
जनप्रतिनिधियों सांसद सुरेंद्र नागर विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में प्राधिकरण के सीईओ एवं अन्य अधिकारियों के साथ हुई वार्ता बेनतीजा रही 4 घंटे से भी अधिक चली वार्ता में काफी बिंदुओं पर सहमति बनी किसानों के प्रतिनिधिमंडल ने सहमति बने बिंदुओं पर मीटिंग मिनट तैयार करने को देने को कहा तो प्राधिकरण के अधिकारियों ने मीटिंग मिनट देने से इनकार कर दिया और कहा कि मीटिंग मिनट 25 तारीख के बाद देंगे प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि जिन बिंदुओं पर सहमति बन गई है उनको एक टाइम फ्रेम में मीटिंग मिनट देने में क्या हर्ज है परंतु प्राधिकरण के अधिकारी इस बात पर सहमत नहीं हुए और वार्ता बेनतीजा खत्म हो गई वार्ता के नतीजे के इंतजार में धरना स्थल पर सैकड़ो किसान देर रात तक मौजूद रहे वार्ता के नतीजे से सभी को अवगत कराया गया है नतीजे से अवगत कराते हुए किसान सभा के प्रवक्ता डॉक्टर रुपेश वर्मा ने कहा कि अभी वार्ता बे नतीजा है और 12 तारीख को आंदोलन की तैयारी में हम सबको जुटना है और प्राधिकरण को बंद करना है किसान सभा के उपाध्यक्ष ब्रह्मपाल सूबेदार ने कहा कि आज की वार्ता से काफी सकारात्मक नतीजे आने की उम्मीद थी परंतु अंत में वार्ता अत्यंत मामूली बात मीटिंग मिनट नहीं देने के कारण बेनतीजा रही पूरे आश्वासन के आधार पर किसानों ने समझौता करने से इनकार कर दिया है।
आंदोलन की लाइन शुरू से ही रही है कि आंदोलन ठोस नतीजे के आधार पर ही खत्म होगा प्रतिनिधि मंडल में शामिल किसान नेट मोहित नगर ने कहा कि हमारे प्रतिनिधियों की मुद्दों को हल करने की क्षमता खत्म हो गई है।
प्रतिनिधि मंडल में वीर सिंह नेताजी नरेंद्र भाटी जगबीर नंबरदार सचिन प्रशांत भाटी मोहित भाटी अजब सिंह नेताजी निशांत रावल गवरी मुखिया बुधपाल यादव हरेंद्र प्रशांत भाटी सुनील फौजी कृष्ण पाल राजू पल्ला डॉ जगदीश मोनू मुखिया सुशील अजय पाल भाटी महाराज सिंह प्रधान उपस्थित रहे आज धरने की अध्यक्षता जयकरण भाटी ने की संचालन सतीश यादव ने किया धरने पर रंगलाल भाटी पूनम भाटी गीता भाटी संतरा सविता विनीता राजवती रामवती पुष्पा पूनम पूजा अभय भाटी एवं अन्य सैकड़ो किसान उपस्थित रहे।
डॉक्टर रुपेश वर्मा प्रवक्ता अखिल भारतीय किसान सभा गौतम बुद्ध नगर
Comments
Post a Comment