ग्राम-कठेहरा में प्रताप सिंह क्रिकेट एकेडमी में प्रथम ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करने पहुँचे मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री

आज दिनांक 19-01-2024 को दादरी ब्लॉक के ग्राम-कठेहरा में प्रताप सिंह क्रिकेट एकेडमी में प्रथम ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करने पहुँचे मुख्य अतिथि बिहार सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री व हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जीतन राम माँझी जी व दयाराम जाटव (प्रदेश अध्यक्ष) उत्तर प्रदेश हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा। 


मनीष भाटी बी.डी.सी. ने बताया कि इस कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधान टीकम सिंह ने की व संचालन श्यामवीर प्रधान (कठेहरा) मैंनेज़र मिहिर भोज पोस्ट ग्रेजुएट कालिज दादरी ने किया, मैच की कमेंट्री डाक्टर सुबोध



भाटी ने की पूर्व मुख्यमंत्री जी ने विशाल जन समूह को संबोधित किया अपने संबोधन में कहा की जितनी आज के आधुनिक युग में पढ़ाई ज़रूरी है उतना ही खेल बेहद ज़रूरी है, उन्होंने क्रांतिकारी स्वर्गीय बाबा राव उमराव सिंह भाटी के योगदान की सराहना की आज़ादी के समय बहादूर योद्धा की तरह उन्होंने अंगेजों के ख़िलाफ़ बिगुल फुका था सुंदर कार्यक्रम की व आयोजकों को बधाई दी पूर्व मुख्यमंत्री ने आज उस गाँव की पावन भूमि को नमन किया, आज जो पहला मैच खेला गया उसमें दातावली गाँव व सोरखा (नोएडा) की टीम खेली जिसमें 16रन से सोरखा टीम विजयी रही जिसका मेन ऑफ़ दा मैच सचिन यादव रहे। 


इस टूर्नामेंट में 32 टीमें विभिन्न जगहों से हिस्सा लेंगी इस मौके पर देवा भाटी (ज़िला पंचायत सदस्य) ,सुखपाल प्रधान,श्याम ठेकेदार,राकेश प्रधान,जग्गी प्रधान ,सेवा राम नेता जी ,लटुर राव साहब,विजयपाल भाटी ,प्रदीप भाटी बी.डी.सी,मनोज भाटी, दीवान ,रीशीपाल भाटी,कुलदीप भाटी,अतुल भाटी(एडवोकेट)

पूर्व मुख्यमंत्री जी ने नियुक्ति पत्र वितरित किए जिसमें ज़िलाध्यक्ष अनिल भाटी, दादरी विधानसभा अध्यक्ष नरेश भाटी(एडवोकेट) ,ज़िला उपाध्यक्ष सचिन भाटी ,ज़िला महासचिव गौरव भाटी,सचिव रोबिन भाटी, कोषाध्यक्ष संदीप भाटी,ग्रेटर नोएडा अध्यक्ष सोनिया शर्मा , इन सभी पदाधिकारियों को हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (से०) पूर्व मुख्यमंत्री बिहार ने बधाई शुभकामनाएँ दी

Comments

Popular posts from this blog

आवश्यकता है सिलाई के कुशल कारीगरों की कंपनी के अंदर भारी मात्रा में पुरुष व महिलाओं की जरूरत है

आवश्यकता है Rashmi Group कंपनी में भारी मात्रा में लड़के चाहिए | Job in Noida | Freshers Jobs

डायरेक्ट भर्ती है QTech कंपनी में | Job in QTech Company | QTech Company Mein Jobs