रोटरी क्लब ग्रेनों व् जे पी हॉस्पिटल ने लगाया स्वास्थ्य जाँच शिविर Greater Noida

क्लब सदस्य योगेश गर्ग ने बताया रोटरी क्लब ग्रेटर नोएडा व आर डब्लू ए सिल्वर सिटी 2 के संयुक्त तत्वाधान में जे पी हॉस्पिटल नोएडा द्वारा नि शुल्क स्वास्थ्य परामर्श एवं जाँच शिविर दिनाक 11-2-24 दिन रविवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक क्लब हाउस सिल्वर सिटी 2 में लगाया गया ।


जिसमें फिजीशियन ,लेडी डॉक्टर , आर्थोपेडिक , डेंटल का परामर्श ओर ईसीजी ,ब्लड प्रेशर,व् शुगर की निःशुल्क जाँच की गई । कैम्प का लगभग 150 लोगो ने लाभ उठाया ।


जे पी हास्पिटल द्वारा कैंप लगाने के लिए डॉक्टर्स को क्लब द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया ।


कैम्प में मुकुल गोयल , शुभम सिंघल, मोहित बंसल , योगेश गर्ग (सीए) ,दीपक राय तिरखा, राजीव अग्रवाल , अमित सिंघल , विवेक शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।



Comments

Popular posts from this blog

आवश्यकता है सिलाई के कुशल कारीगरों की कंपनी के अंदर भारी मात्रा में पुरुष व महिलाओं की जरूरत है

आवश्यकता है Rashmi Group कंपनी में भारी मात्रा में लड़के चाहिए | Job in Noida | Freshers Jobs

डायरेक्ट भर्ती है QTech कंपनी में | Job in QTech Company | QTech Company Mein Jobs