#Noida स्पा सेंटर की आड़ में में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने मारा छापा तो लड़कियों ने कहा हमसे नौकरी देने के नाम पर देह व्यापार कराया जा रहा था,
Noida स्पा सेंटर की आड़ में में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने मारा छापा तो लड़कियों ने कहा हमसे नौकरी देने के नाम पर देह व्यापार कराया जा रहा था, नोएडा पुलिस को छापेमारी के दौरान इनके कब्जे से 2 मोबाइल, 9780 रूपए, 1 एन्ट्री रजिस्टर, 26 विजटिंग कार्ड तथा अन्य आपत्तिजनक सामान कंडोम और सेक्सवर्धक टेबलेट भी मिली, साथ ही 2 ग्राहक और 2 गर्ल्स भी पकड़ी गई, स्पा सेंटर की मालकिन सहित तीन गिरफ्तार
नोएडा के बरौला गांव में स्थित एलोरा थाई स्पा सेंटर पर ACP सौम्या सिंह ने पुलिस टीम के साथ मारा छापा तो यहाँ स्पा के नाम पर लड़कियां एक्स्ट्रा सर्विस देती मिली, पुलिस टीम ने 2 लड़कियों और 2 लड़को को आपत्ति जनक अवस्था में पकड़ा। आरोपी युवक विपुल कोहली, राहुल कुमार जेल भेजा गया।
डस्टबिन के अंदर इस्तेमाल हुए कंडोम मिले हैं, माना जा रहा है की एक दिन में 50 से ज्यादा ग्राहक यहाँ की सेवाओं का लाभ उठा रहे थे। कंडोम और सेक्सवर्धक दवाइयां भी यही से ग्राहक को पैकेज में मिलने की बात भी सामने आई है, स्पा सेंटर के नाम पर चकला चला रही कोमल, भगवान सिंह उर्फ भगवंत और सोनू फरार है।
नोएडा पुलिस का सराहनीय कर रही है।
Comments
Post a Comment